अंधराठाढ़ी. थाना क्षेत्र के सहुरिया गांव में बुधवार की रात नकाबपोश डकैतों ने राजेश कुमार साहू के घर डाका डाल 40 लाख के जेवरात सहित 10 लाख रुपये नकद लूटकर चलते बने. इस दौरान डकैतों ने गृहस्वामी राजेश कुमार साहू व उनके परिजनों के साथ मारपीट भी की. राजेश गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस घटना में गोली लगने से एक डकैत की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है. सूचना मिलने पर डीएसपी व अन्य पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच की. गृहस्वामी ने बताया कि वह घर पर ही कपड़े की दुकान करते हैं. साथ ही बंधक का भी कारोबार करते हैं. रात के 12 बजे सात-आठ की संख्या में डकैतों ने घर में प्रवेश किया. आवाज देकर डकैतों ने जगाया, फिर थप्पड़ मारकर कमरों की चाबी मांगने लगे. नहीं देने पर तीन डकैतों ने तमंचा व लोहे के रॉड से मारपीट की. कुछ डकैतों ने मारपीट कर सभी कमरों से बहुमूल्य सामान लूटते रहे. उनके भाइयों को भी मारपीट कर घर में बंद कर दिया. घर के अंदर शोरगुल की आवाज सुनकर गृहस्वामी के पिता राजकुमार साहू दरवाजा पीटने लगे. डकैतों ने उन्हें भी रस्सी से बांध दिया. झंझारपुर डीएसपी सुबोध कुमार सिन्हा ने कहा कि गोली लगने से एक डकैत की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है. शव की पहचान नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. ————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है