मधुबनी. शहर स्थित मध्य विद्यालय चकदह के प्रांगण में दो दिवसीय विराट संत सम्मेलन सह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मौजूद संतों ने कहा कि यह कार्यक्रम मानव कल्याण और विश्व शांति हके लिए आयोजित किया गया है. इस विराट संत सम्मेलन सह ज्ञान यज्ञ के आयोजन में देश विदेश के संतों ने प्रवचन किया. जिसमे भारत, नेपाल सहित कई मठ के साधु, संत, महंत, अगुआ, बैरागी, महात्माओं का प्रवचन लोगों को सुनने को मिला. संत सम्मेलन में मेयर अरुण राय ने कहा कि हमारा देश साधु संतों के कर्म फल पर टीका हुआ है. मानव रक्षा के लिए संत महात्मा दिन रात भगवान का स्मरण करते हैं. महात्मा परमेश्वर ने कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मानव में कुसंग, अज्ञानता, के कारण नाना प्रकार के दुर्गुण, अनाचार, कदाचार को दूर कर समरस समाज की स्थापना किया जाना है. संत सम्मेलन में महात्माओं ने संत कबीर की भजन से लोगों को भाव विभोर कर दिया. संत सम्मेलन में जितेद्र साहेब, साधू दास, उमा साहेब, उतीम लाल साहेब, विवेक साहेब सहित कई संतों ने प्रवचन दिया. संत सम्मेलन ग्राम विकास चकदह के सहयोग से आयोजित किया गया. इसके आयोजन में बलराम पासवान, बुद्ध प्रकाश, कपिल पासवान, पंकज चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, विनय कुमार विक्रांत,राजेश कुमार, विकास ठाकुर, रघुनाथ यादव, रंजन ठाकुर, मुंशी पासवान, गणेश मंडल, राजेंद्र इत्यादि लोगों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है