बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के सिमरी पंचायत स्थित बालिका उच्च विद्यालय परिसर मे 25 जून को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा संत रविदास सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. सिमरी मंडल भाजपा अध्यक्ष सुभाष चंद्र ने बताया कि संत रविदास सम्मान समारोह में बिहार सरकार के मंत्री जनक चमार मुख्य अतिथि के रूप में होगे. कार्यक्रम में विधायक डॉ. रामप्रीत पासवान, बिस्फी के विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल, सीतामढ़ी के विधायक अनिल राम भी उपस्थित रहेंगे. साथ ही प्रदेश, जिला एवं प्रखंड के भाजपा के कई नेता भी शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है