24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में प्लास्टिक-मुक्त पर्यावरण पर सेमिनार आयोजित

मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मधेपुर में एक दिवसीय प्लास्टिक-मुक्त पर्यावरण पर सेमिनार व कार्यशाला का आयोजन हुआ.

झंझारपुर. मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मधेपुर में एक दिवसीय प्लास्टिक-मुक्त पर्यावरण पर सेमिनार व कार्यशाला का आयोजन हुआ. इस पहल में कॉलेज के शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने मिलकर सक्रिय भागीदारी की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्य नारायण अग्रवाल, अध्यक्ष, मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज थे. उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन परंपरागत दीप प्रज्वलन के साथ किया. उनके साथ कॉलेज के कार्यकारी सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सैफुल्लाह खान ने कार्यक्रम की थीम का परिचय दिया. सेमिनार में डॉ. बिमलेश कुमार सिंह, डॉ. दिव्यांशु शेखर, डॉ. जयशंकर झा, मुजाहिद हुसैन, विकास कुमार सुमन सहित प्रबुद्ध वक्ताओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर विचार साझा किए गए. छात्र समुदाय की ओर से भी कई उत्साही विद्यार्थियों ने पर्यावरणीय जिम्मेदारी की आवश्यकता को स्पष्ट रूप से रेखांकित किया. पूजा कुमारी, काजल कुमारी, सुफिया परवीन, यशोधर यादव, जुबैर आलम, सागर भारत, प्रवीण कुमार, अब्दुल कादरी, सहिन परवीन आदि छात्रों ने युवा वर्ग की स्थायी भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाया और प्लास्टिक प्रदूषण के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की पुकार को बल दिया. कार्यक्रम का समापन गौरी शंकर ठाकुर, सहायक प्राध्यापक, ललित कला विभाग ने छात्रों, शिक्षकों एवं कॉलेज प्रशासन की सामूहिक सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel