24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : शिव हो उतरब पार कओन विधि ना, शिव हो…

सावन माह की तीसरी सोमवारी के अवसर पर जिले का शिव मंदिर शिव हो उतरब पार कओन विधि ना, कखन हरब दुख मोर हे भोलानाथ जैसे गीतों से गूंजायमान हो उठा.

सावन की तीसरी सोमवारी पर लाखों कांवरियों ने किया शिव का जलाभिषेक कांवरियों की सेवा के लिए जगह-जगह खोले गये थे कांवरिया सेवा केंद्र मधुबनी . सावन माह की तीसरी सोमवारी के अवसर पर जिले का शिव मंदिर शिव हो उतरब पार कओन विधि ना, कखन हरब दुख मोर हे भोलानाथ जैसे गीतों से गूंजायमान हो उठा. शिवालयों में लाखों की संख्या में कांवरियों व भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर उनकी आराधना की. बीते रविवार की शाम लाखों की संख्या में कांवरिये जयनगर स्थित पवित्र कमला नदी का जल आपने कांवर में लेकर निकल पड़े जिले के शिवालयों तरफ. जिसमें से सबसे अधिक कांवरिये रहिका प्रखंड स्थित कपिलेश्वर शिव मंदिर पहुंचे. जहां निष्ठा व भक्ति पूर्वक बाबा कपिलेश्वरनाथ का जलाभिषेक व पूजा-अर्चना कर पुण्य के भागी बने. बोल बम के नारे से संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक हो गया था. वहीं पंडौल प्रखंड के भवानीपुर स्थित बाबा उग्रनाथ, शहर से सटे एकादशरूद्र शिव मंदिर, रहिका के उर्वशीनाथ शिव मंदिर, सौराठ के माधवेश्वरनाथ शिवालय, लोहा के बतहूनाथ शिवालय में दिन के तकरीबन दो बजे तक शिव भक्त देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक करते दिखे. अलर्ट दिखा पुलिस प्रशासन पुलिस प्रशासन के अधिकारी सावन महीने की तीसरी सोमवारी के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने व कांवरियों की सुविधा के लिए बीते रविवार की देर रात से अलर्ट दिखे. वरीय पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी विधि व्यवस्था का जायजा लेते दिखे. वरीय अधिकारियों ने देर रात बलहाघाट, भैरवा मंदिर, कपिलेश्वर शिव मंदिर सहित कई शिवालय पहुंचकर आवश्यक निर्देश देते दिखे. डीएम आनंद शर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे. ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियो ग्राफी के माध्यम से भी नजर रखी गयी. गश्ती दल भी लगातार सक्रिय दिखा. एसडीआरएफ की टीम श्रावणी मेले के लिए बलहा घाट, जयनगर, फटकी पुल, भैरवा सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर पूरी तरह मुस्तैद दिखी जगह-जगह कांवरियों की सेवा करते दिखे स्वयंसेवक शिव का जलाभिषेक करने आ रहे कांवरियों की सेवा के लिए जगह-जगह कांवरिया सेवा केंद्र खोला गया था. रहिका में जनजीवक कल्याण संघ के कोषाध्यक्ष सूरज कुमार ठाकुर व कुमार जयशंकर के नेतत्व में शिविर लगाकर कांवरियों का प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं कांवरिया सेवा सेवा शिविर में शिव भक्तों को नि:शुल्क भोजन, जलपान, नींबू पानी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel