खजौली. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष कुणाल राज ने प्रखंड के कन्हौली गांव निवासी युवा नेता श्रीकांत ठाकुर को खजौली प्रखंड का राम विलास लोजपा पार्टी के युवा प्रखंड अध्यक्ष मनोनित किया है. इनके मनोनयन से पार्टी मजबूत होगी. इनके युवा प्रखंड अध्यक्ष बनने से युवाओं में हर्ष है. राम विलास लोजपा पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष कुणाल राज ने कहा कि श्रीकांत ठाकुर को युवा अध्यक्ष बनने से खजौली एवं बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र में युवा वर्ग की संगठन में मजबूती आएगी. बधाई देने वालों में विश्वजीत आनंद, गंगा प्रसाद सिंह, वीरेंद्र साह, लक्ष्मण यादव, भूषण प्रसाद साह, मौसम कुमार श्रीवास्ताव, उमाशंकर कुमार साह, अवधेश कुमार, मो. तनवीर जक्की शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है