23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : 15 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त सम्पन्न

केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती के छठे चरण की लिखित परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा में कदाचार मुक्त संपन्न हुई.

मधुबनी. केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती के छठे चरण की लिखित परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा में कदाचार मुक्त संपन्न हुई. इसके लिए सदर अनुमंडल क्षेत्र के 15 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. परीक्षार्थियों को 9.30 से 10.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पंहुचने का समय निर्धारित था. सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों के फ्रिस्किंग के लिए महिला एवं पुरुष वीक्षक की तैनाती की गयी थी. महिला वीक्षकों में बाल विकास पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई थी. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार के एलेक्ट्रोनिक गजट ले जाने की अनुमति नहीं था. परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाया गया था. परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक सत्यापन एवं फोटोग्राफी के बाद ही परीक्षा में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी. परीक्षा केंद्रों पर सदर एसडीएम चंदन कुमार झा ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष परीक्षा के लिए निरीक्षण किया. सिपाही भर्ती परीक्षा में सदर अनुमंडल के 15 परीक्षा केंद्रों पर कुल 10322 परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होना था. सभी परीक्षा केंद्रों को मिलाकर कुल 8084 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 2238 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. सदर एसडीओ चंदन कुमार झा ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार मुक्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel