24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : एसपी ने थाना भवन का किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार (एसपी) ने गुरुवार को लखनौर थाना भवन का औचक निरीक्षण किया.

लखनौर. पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार (एसपी) ने गुरुवार को लखनौर थाना भवन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा कर कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान एसपी ने डायल 112 सेवा पर जोर दिया. कहा कि इमरजेंसी कॉल पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जाए. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को पिस्टल से लैस होकर नियमित गश्ती करने के निर्देश दिए, ताकि क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके. एसपी ने सीसीए-12 (क्रिमिनल कंट्रोल एक्ट) के तहत चिन्हित अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा. साथ ही उन्होंने थाना में लंबित 80 मामलों का शीघ्र निपटारा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दि. आगामी चुनाव को देखते हुए एसपी ने गुंडा परेड कराने और गन लाइसेंस सत्यापन की प्रक्रिया को प्राथमिकता देने की बात कही. उन्होंने कहा कि शस्त्रधारियों का पूरा सत्यापन समय पर किया जाए, जिससे चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो. इसके अतिरिक्त, क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई करने का भी आदेश दिया. निरीक्षण के अंत में एसपी ने साफ-सफाई, अभिलेख संधारण और नागरिकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार करने को कहा. मौकै पर थानाध्यक्ष कार्तिक भगत, अपर पुलिस अवर निरीक्षक रवि रंजन, एएसआइ कमलेश कुमार आदि मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel