अंधराठाढ़ी. थाना क्षेत्र के सहुरीया गांव में बीते दिनों हुई डकैती की घटना को लेकर एसपी योगेंद्र कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार राजेश कुमार साहु से मुलाकात कर जल्द-से-जल्द आरोपित की गिरफ्तार के साथ ही सामान बरामद करने का आश्वासन दिया. एसपी ने कहा कि एसडीपीओ झंझारपुर के नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित की गयी है. पुलिस को अहम जानकारी मिल गयी है. पुलिस जल्द घटना को उद्भेदन करेगी. मौके पर एक डकैत के हत्या हुई थी. उसके शव का पहचान हो गया है. वह नेपाल के प्रदीप कुमार साह है. घटनास्थल पर किस कारण से उसकी हत्या हुई है. यह जांच का विषय है, लेकिन अपराधी के बारे में पता चला है कि इस तरह के कांड में वह पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बहुत जल्द आरोपित को गिरफ्तार करेगी. बुधवार की रात आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश डकैत ने राजेश कुमार साहु के घर डकैत की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें जेवरात के साथ-साथ रुपये लूटकर ले गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है