मधुबनी. जिला मुख्यालय में पहली बार एक साथ तीन आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इसका आयोजन ब्रह्मा कुमारी संतान की ओर से की जाएगी. कार्यक्रम 14 से 20 जून तक राहुल होटल परिसर में होगा, जहां एक ओर श्रीमद्भागवत गीता के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रवचन का कार्यक्रम है. वहीं, दूसरी ओर भारत के प्रसिद्ध द्वादश ज्योर्तिलिंग का दर्शन एक ही स्थान पर एवं वर्तमान समय को देखते हुए तनाव मुक्त राजयोग मेडिटेशन अनुभूति शिविर का आयोजन किया जाएगा. 14 जून से 20 जून तक श्रीमद् भागवत गीता के आध्यात्मिक रहस्य प्रवचन माला समय संध्या 4:30 से 8 बजे रात तक चलेगा. द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन समय सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगा. तनाव मुक्त राजयोग मेडिटेशन अनुभूति शिविर 16 जून से 20 जून तक समय सुबह 6:30 से सुबह 8:00 बजे तक चलेगा. जिसका उद्घाटन 14 जून की शाम 4 बजे से होगा. कार्यक्रम के लिए 13 जून की सुबह 8 बजे ब्रह्माकुमारी लहेरियागंज से भव्य कलशयात्रा निकाली जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है