बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के जगवन पश्चिमी स्थित मो. तहसील के आवासीय परिसर में संघर्षशील युवाओं की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता मो. तहसील अहमद ने की. बैठक में जागरूक नागरिकों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एवं बिस्फी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और समाधान पर गंभीरता से बिचार विमर्श किया. बैठक में गोपाल कुमार ठाकुर, प्रवीण कुमार, अहमद नवाब, रूपेश मिश्रा, सुबोध पासवान, रवि भारद्वाज, शादाब अहमद, जावेद आलम, इश्तियाक आबदी, समीर अहमद सहित कई अन्य जागरूक नागरिक उपस्थित थे. बैठक में जिन ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई. उनमे बिस्फी में स्नातक स्तरीय महाविद्यालय की स्थापना, अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं और स्टाफ की बहाली. बिस्फी में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना, सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार व दलाली पर पूर्ण विराम लगाने, हर पंचायत में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था। करने, हर गांव और पंचायत में नालियों का निर्माण करने, खेल को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक स्टेडियम का निर्माण करने सहित कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है