खजौली. पश्चिमी कोसी नहर प्रमंडल खजौली के सभागार में शनिवार को नहर प्रणालियो के स्कैमैटिक डायग्राम व सिचाई के लिए किसानों के साथ विशेष बैठक हुई. अध्यक्षता पश्चिमी नहर खजौली के कार्यपालक अभियंता पियूष प्रकाश ने की. जिसमें किसानों के खेतों में सोनी वियार्ड एवं कोसी मुख्य कैनाल से खेतों में पानी पहुंचाने व परेशानियों से संबंधित बिंदु पर विस्तार से चर्चा हुई. जिसमें किसान अपने-अपने क्षेत्र की समस्या गिनाये. जिसमें कसमा मरार के किसान रामप्रीत सिंह ने धोरी के डीएस मे आउटलेट एवं फुटब्रीज की मांग की. धौरी नदी के डीएस में आउटलेट का सुझाव दिया. टीम ने स्थल निरीक्षण के लिए किसानों को समय दिया. सुक्की के किसान अरूण कुमार सिंह ने पश्चिमी कोसी नहर आउटलेट एवं फुटब्रीज की मांग की. सरावे पंचायत के तारापट्टी निवासी बबलु सिंह एवं सरावे श्यामपट्टी सुधांशू ठाकुर ने कहा कि मुख्य कोसी नहर शाखा से निकली उपशाखा जो तारापट्टी, इनरवा, सरावे, श्यामपट्टी ठाहर होते हुए विषहारा स्थान तक पहुच वाली नहर में पानी नहीं चढ़ रहा है उसका फ्लो बढ़ाने की मांग की. मौके पर पश्चिमी कोसी नहर-1 के एसडीओ सरफराज अहमद्, थ्री के एसडीओ राहुलदेव मल्होत्रा, फोर के आकांक्षा चौहान, कनीय अभियंता अश्विनी कुमार, जेई अभिेषक कुमार रंजन, शिवरंजन कुमार, अमनदीप, पप्पू कुमार, शंकर प्रभात, खुशबू कुमारी एवं डीओ राहुल कुमार, किसान धनवीर झा, भोला सिंह, राज कुमार सिंह, बलदेव पासवान, विश्वजीत आनंद, बबलू सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है