24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : मधुबनी इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम का बिहार साइबर हैकथॉन प्रतियोगिता-2025 के लिए चयन

मधुबनी इंजीनियरिंग कॉलेज तकनीकी परिदृश्य के क्षेत्र में भी परचम लहरा रहा है.

मधुबनी. मधुबनी इंजीनियरिंग कॉलेज तकनीकी परिदृश्य के क्षेत्र में भी परचम लहरा रहा है. संस्थान के चार छात्रों की एक टीम का चयन बिहार साइबर हैकथॉन प्रतियोगिता-2025 के लिए हुआ है. यह प्रतियोगिता भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन सी-डीएसी और इओयू बिहार पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित हो रही है. इसका उद्देश्य देश में साइबर सुरक्षा चुनौतियों के लिए नवीन समाधान खोजना है. इस प्रतियोगिता का आयोजन 25 व 26 जून को बिहार पुलिस, पटना स्तिथ इओयू भवन में होगा. जिसमें देशभर से चुनी गई 15 टीमें अपनी प्रस्तुतियां देंगी. बताया गया कि मधुबनी इंजीनियरिंग कॉलेज से टीम क्वैडस्किल का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्रों में रवि नारायण चौधरी, मुस्कान कुमारी, गौतम सिंघल, सत्यम कुमार शामिल हैं. टीम ने जिस समस्या कथन पर काम किया है, वह ””गैर-तकनीकी-समझदार उपयोगकर्ताओं के लिए दस्तावेजों को सुरक्षित रूप से संभालना”” है. यह समाधान विशेष रूप से उन ग्रामीण और बुजुर्ग लोगों के लिए तैयार किया जायेगा. जिन्हें आधार कार्ड, मेडिकल रिकॉर्ड, परीक्षा फॉर्म जैसे जरूरी दस्तावेजों को डिजिटल रूप से संभालने या साझा करने में कठिनाई होती है. टीम का मार्गदर्शन कॉलेज के सीएसइ विभाग के प्रोफेसर मोहम्मद अबुजर कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह हमारे छात्रों की कठिन परिश्रम, समर्पण तथा उनके समग्र विकास के लिए उपलब्ध कराए गए प्रेरणादायक वातावरण का सजीव प्रमाण है. सीएसइ विभागाध्यक्ष प्रो. आनंद कमल, प्रो. अबुजर, प्रो. रशके जहां व अन्य फैकल्टी सदस्यों ने छात्रों के चयन को उनकी मेहनत व तकनीकी समझ का परिणाम बताया. वहीं, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने टीम को बधाई दी. कहा कि यह उपलब्धि न सिर्फ कॉलेज बल्कि पूरे मधुबनी जिले के लिए गर्व की बात है. उम्मीद है कि छात्र इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel