24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : तल्ख हो रहा गर्मी का मिजाज, 40 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान

गर्मी व तेज धूप से हाल बेहाल हो रहा है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

मधुबनी.

गर्मी व तेज धूप से हाल बेहाल हो रहा है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. रविवार को सामान्य तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 39.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल रहा. आलम रहा कि रविवार को शहर से लेकर एनएच तक वीरान रहा. एनएच पर इक्का-दुक्का वाहन ही गुजरता रहा. गर्मी से परेशान मजदूर भी कुछ देर कार्य करने के बाद गर्मी से बचने के लिए छांव तलाशते रहे. भीषण गर्मी में डायरिया व डिहाइड्रेशन की संभावना बढ़ जाती है.

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में

भीषण गर्मी से उत्पन्न लू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले दो तीन दिनों में तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है. विगत 5 दिनों के तापमान को देखा जाए तो बुधवार को अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस, गुरुवार को 36.2 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को 35.2 डिग्री सेल्सियस, शनिवार को 38.2 एवं रविवार को 39.8 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस अधिक एवं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके कारण जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. अगले दो तीन दिनों में 18-20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पुरवा हवा चलने का अनुमान है.

लू चलने की संभावना

डॉक्टरों का कहना है, की अत्यधिक गर्मी एवं इससे उत्पन्न लू से आम जनों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. विशेषकर छोटे बच्चों, स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती – धात्री माताओं एवं विभिन्न कार्यों के लिए घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों को स्वास्थ्य संबंधी काफी समस्याएं हो सकती है. तापमान में बढ़ोतरी के कारण पेयजल संकट भी उत्पन्न हो गया है.भीषण गर्मी एवं इससे उत्पन्न लू की संभावना को देखते हुए सिविल सर्जन ने भीषण गर्मी एवं लू से बचाव तथा इससे उत्पन्न विभिन्न प्रकार की स्वास्थ संबंधी बीमारियों के चिकित्सकीय उपचार एवं प्रबंधन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है. सिविल सर्जन डाॅक्टर हरेंद्र कुमार ने जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में भीषण गर्मी एवं लू से प्रभावित व्यक्तियों के समुचित चिकित्सीय उपचार एवं प्रबंधन के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया है. लू से ग्रसित गंभीर मरीजों के लिए सदर अस्पताल में 12 बेड का वार्ड तैयार किया गया है. सीएस ने लू से ग्रस्त मरीजों का कंपलीट ब्लड काउंट, इलेक्ट्रोलाइ, ईसीजी, अदर मेटाबॉलिक एब्नार्मेलिटीज, लिवर फंक्शन टेस्ट एवं किडनी फंक्शन टेस्ट कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. सभी सरकारी अस्पतालों में भीषण गर्मी एवं लू के चिकित्सकीय प्रबंधन के लिए डेडीकेटेड वार्ड में समुचित संख्या में बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel