खजौली . थाना क्षेत्र के मरुकिया गांव के साहेब जान एवं मो.मुस्तफा को बीती रात एसआई जीतेश कुमार मिश्रा ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एसआई जीतेश मिश्रा ने कहा कि दोनों मारपीट मामले में काफी दिनों से फरार चल रहा था. न्यायालय ने दोनों फरार आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर इश्तेहार चिपकाने का आदेश जारी किया था. गुप्त सूचना पर दोनों फरार आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है