24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani:पहली बारिश में ही झंझारपुर नगर परिषद का हाल बेहाल

झंझारपुर नगर परिषद क्षेत्र में पहली ही बारिश ने नगर प्रशासन की पोल खोल दी है. जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कई इलाकों में भारी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गया है.

लखनौर / झंझारपुर . झंझारपुर नगर परिषद क्षेत्र में पहली ही बारिश ने नगर प्रशासन की पोल खोल दी है. जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कई इलाकों में भारी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गया है. वार्ड 21 और 22 के विभिन्न मोहल्लों में बारिश का पानी सड़कों पर फैल गया है. जिससे लोगों को आने-जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार नगर क्षेत्र की अधिकांश सड़कों पर पानी भरा है. डीएवी स्कूल से अदलपुर जाने वाली मुख्य सड़क, अदलपुर न्यू कॉलोनी, और आदर्श नगर जैसे इलाकों में स्थिति विशेष रूप से चिंताजनक है. इन इलाकों में न केवल पानी भर गया है, बल्कि सड़कों की हालत भी खस्ताहाल हो गया है. इससे स्कूली बच्चों और दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, झंझारपुर आरएस थाना परिसर में भी करीब एक फुट तक पानी जमा हो चुका है. पम्पिंग सेट और मोटर की मदद से पानी निकासी की जा रही है. स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद प्रशासन से कहा है कि स्थायी जल निकासी प्रणाली के निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाया जाए. स्थायी नाला निर्माण और सड़कों की मरम्मत आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel