मधुबनी . रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के सभागार में सोमवार को दूसरे दिन भी मैनेजर व रोकड़ पद पर बहाली के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की गई. बैंक के एमडी सुदर्शन कुमार ने कहा कि सोमवार को पांच दर्जन से ज्यादा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया. सोमवार को भी दो से ज्यादा अभ्यर्थी आये थे. लेकिन सबका साक्षात्कार नहीं हो पाया. बैंक के अध्यक्ष रमन कुमार सिंह ने कहा कि शुक्रवार तक साक्षात्कार के लिए समय दिया गया है. शुक्रवार तक सभी अभ्यार्थियों का साक्षात्कार ले लिया जाएगा. उसके बाद सभी चयनित को फील्ड में भेज दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है