मधुबनी. शहर में बाइक चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगभग प्रत्येक दिन किसी न किसी इलाके से बाइक चोरी की शिकायतें सामने आ रही हैं. जिससे आम नागरिकों में भय व असुरक्षा की भावना बढ़ रही है. ताजा मामला रविवार सुबह की है जब नगर थाना क्षेत्र के मोमिन टोल मोहल्ले से मो. प्यारे की बाइक चोरी हो गयी. पीड़ित ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाइक चोर गिरोह लगातार सक्रिय है. वहीं, अब पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है. नगर थाना क्षेत्र से ही पिछले एक महीने में करीब आधा दर्जन से अधिक बाइक चोरी हो चुकी है. मामले में नगर थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाऐगा.
बाइक चोरी की प्राथमिकी
हरलाखी.
थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव से दो अलग-अलग जगहों से हुई बाइक चोरी मामले की अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज हुई. बाइक मालिक चरौत निवासी विशेश्वर पासवान के अनुसार वह अपने रिश्तेदार आलोक पासवान के दरवाजे पर बाइक खड़ी की थी, जहां से बाइक चोरी हो गयी. इधर, पिपरौन निवासी रंजीत कुमार साह ने भी बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने कहा कि दोनों मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है