सकरी. पंडौल थाना क्षेत्र के यमसम भवानीपुर रोड में धौस निवासी बाबू प्रसाद मिश्र से 5 जून को मारपीट कर बाइक सवार तीन अपराधी ने मोबाइल व बाइक छीन ली थी. मामले में पीड़ित ने पंडौल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को सूचना मिली की लूट की बाइक के साथ तीन अपराधी छींट बेलाही गाछी में अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए जमा है. सूचना पर पंडौल थानाध्यक्ष मो. नदीम के नेतृत्व में छापामेरी अभियान चलाया. इस दौरान तीन अपराधी के साथ लूटी गयी दो बाइक, मोबाइल व चाकू पुलिस ने बरामद किया. यह जानकारी प्रेसवार्ता में सदर डीएसपी राजीव कुमार ने दी. कहा कि गिरफ्तार आरोपी पंडौल थाना क्षेत्र के बथने दुर्गा स्थान निवासी मो. इसराजुल है. दूसरा आरोपी छींट बेलाही गांव निवासी मो. दिलशाद है. जबकि तीसरा गिरफ्तार आरोपी बेलाही निवासी मो. अली हसन उर्फ गोलू हैं. तीनों अपराधी घटना को स्वीकार किया है. पंडौल थाना पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान घटना में प्रयुक्त एक चाकू, लूटी गई बाइक, मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक व अन्य तीन मोबाइल बरामद किया है. छापेमारी दल में पंडौल थानाध्यक्ष मो. नदीम, पुलिस अवर निरीक्षक अणिमा राज, पुलिस अवर निरीक्षक बीरबल साह, सत्य प्रकाश सहित दर्जनों सशस्त्र बल शामिल थे. प्रेसवार्ता में थानाध्यक्ष मो. नदीम, पुलिस अवर निरीक्षक अणिमा राज व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है