मधुबनी/जयनगर.
जयनगर थाने की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन किया है. जयनगर के डीएसपी विप्लव कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता की. कहा कि जयनगर पुलिस ने चोरी की नौ बाइक सहित तीन बाइक चोर को गिरफ्तारी किया है. तीनों बाइक चोर में एक पुरुषोत्तम कुमार यादव जयनगर थाना क्षेत्र का खैरामठ गांव का है. वहीं, दूसरा विकास कुमार यादव उर्फ निरहुआ खजौली थाना क्षेत्र का महुआ एकडारा गांव का है. तीसरा बाइक चोर राजा कुमार यादव बासोपट्टी थाना क्षेत्र का मानापट्टी का रहने वाला है.पंचायत सचिव ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी
डीएसपी ने कहा कि घटना को लेकर जयनगर प्रखंड क्षेत्र के सेलरा गांव के पंचायत सचिव प्रशांत कुमार ने जयनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें बीते 6 जून 2025 को जयनगर स्थित एम बाजार मॉल में अपनी पत्नी के साथ खरीददारी करने गया था. इसी दौरान बाइक पार्किंग में लगा कर मॉल में गया. जब वापस आया तो बाइक गायब था.
सीसीटीवी से पकड़ में आया बाइक चोर
डीएसपी ने कहा कि बाइक चोरी की सूचना पर मॉल में व आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला गया. इसमें दो युवक को बाइक ले जाते देखा गया. इसकी सर्ट व हुलिया की पहचान पटना गद्दी चौक के पास से दो युवक की हुई. दोनों युवक अपना नाम पुरुषोत्तम कुमार व विकास कुमार बताया. इसी दोनों बाइक चोर के पहचान पर तीसरा बाइक चोर राजा कुमार यादव का नाम आया. डीएसपी ने कहा कि पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आया कि पहले गिरफ्तार दोनों बाइक चोर बाइक चोरी कर तीसरा राजा कुमार यादव के पास बेच देता था. इसी क्रम में गिरफ्तार बाइक चोर के निशान देही पर तीन बाइक मानापट्टी स्थित राजा कुमार यादव के घर से और 6 बाइक लसकरिया खोइर स्थित आम बगीचा से बरामद की गई. डीएसपी ने कहा कि पूछताछ के क्रम में यह बात भी सामने आया कि गिरफ्तार बाइक चोर अन्य के साथ मिलकर गिरोह चलाता था. बाइक चोरी कर बाइक शराब तस्कर और नेपाल में ले जाकर बेच देता था.
गिरफ्तार बाइक चोर का है आपराधिक इतिहास
डीएसपी के अनुसार तीनों गिरफ्तार बाइक चोर का आपराधिक इतिहास है. जहां पुरूषोत्तम कुमार यादव पर जयनगर थाना में शराब तस्करी मामले में प्राथमिकी दर्ज है. इधर, विकास कुमार यादव पर खजौली थाना में, राजा कुमार यादव पर बासोपट्टी थाना में शराब तस्करी मामले में प्राथमिकी दर्ज है. डीएसपी ने कहा कि घटना में संलिप्त अन्य बाइक चोर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है