फुलपरास. लौकही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 26 जुलाई को आगमन के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी है. कार्यक्रम स्थल पर जदयू नेताओं के साथ साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों का दौरा पिछले पांच दिन से चल रहा है. सीएम की कार्यक्रम लगभग तय होने पर शुक्रवार को जिलाधिकारी आनंद शर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार सहित तमाम अधिकारी लौकही पहुंच कर कार्यक्रम स्थल पर चल रहे तैयारी का जायजा लिया. डीएम, एसपी ने प्रखंड कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के साथ बैठक कर सीएम कार्यक्रम में विधि व्यवस्था को लेकर जानकारी दी. बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लौकही के प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास बने पूर्व पंचायती राज मंत्री स्व. हरिप्रसाद साह की प्रतिमा अनावरण व जनसभा का संबोधित करने की बात बताई जा रही है. कार्यक्रम स्थल पर हेलीपैड बनकर तैयार हो चुका है. सीएम कार्यक्रम को लेकर लौकहा विधानसभा क्षेत्र में हलचल तेज हो गया है. कार्यक्रम स्थल पर सांसद रामप्रीत मंडल, पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, पूर्व विधायक सतीश साह सहित जदयू के अन्य नेता पहुंचे हैं. इधर कार्यक्रम स्थल पर लगातार एसडीओ अनीश कुमार, डीएसपी अमित कुमार, लौकही के बीडीओ विरेंद्र कुमार सिंह, अंचलाधिकारी अमर चौधरी, राज्स्व अधिकारी डोली कुमारी, थानाध्यक्ष रौशन कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विष्णुदेव सिंह, जदयू प्रदेश सचिव कमलाकांत भारती, लौकहा के पूर्व विधायक सतीश साह, पूर्व प्रमुख रामकुमार यादव उर्फ वरूण बिहारी, सहदेव साह, रामनारायण गुप्ता, बिनोद कुमार साह , सांसद प्रतिनिधि रमण मंडल, बिनोद मंडल, रविद्र मंडल, नंद लाल यादव, दयानंद साह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है