मधुबनी . जिला मुख्यालय से कपिलेश्वर जाने वाली सड़क जीवछ चौक से कपिलेश्वर स्थान तक पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. इस सड़क से लगभग 50 हजार लोगों का आवागमन होता है. जीवछ चौक, सीमा गांव, कपिलेश्वर स्थान, ककरौल सहित दर्जनों गांवों के लोगों के लिए यह सड़क उपयोगी है. सड़क के बीच गोवा पोखर के समीप ट्रीनिटी स्कूल भी है. इस स्कूल के बच्चों से भरे वाहन हर दिन गुजरती है. साथ ही दो पहिए, चार पहिया एवं अन्य वाहनों का आवागमन होता ही रहता है. सड़क काफी जर्जर रहने से लोगों को आसवागन में कठिनाई होती है. सड़क के बीच में बने गड्ढे तो जानलेवा हो गया है. बारिश होने पर पता नहीं चलता कि गढ्ढा है या सड़क. जिसके कारण आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है. ट्रीनिटी स्कूल के निदेशक आरके झा कहा हैं कि हमेशा डर बना रहता है कि स्कूल के बच्चे सही सलामत घर पहुंचे या नहीं. बस में बच्चे डरे सहमे रहते हैं. स्थानीय ग्रामीण मो. अताउल्लाह ने कहा कि उनलोगों को जिला मुख्यालय जाने के लिए यही एक मात्र सड़क है. जो काफी जर्जर हो गयी है. लोग जान जोखिम में डालकर आवागन करने को विवश हैं. जबकि श्याम कुमार झा ने कहा कि काफी समय से इस सड़क का यह हाल है. काफी समय से सुनते आ रहे हैं कि टेंडर हो रहा है. पता नहीं कब बनेगी सड़क और उनलोगों के लिए आवागन सुलभ हो गया है. मो. यूनुश ने कहा है वे लोग सड़क बनने का इंतजार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है