मधुबनी.
सदर अस्पताल स्थित जर्जर एएनएम स्कूल की भवन की जगह अब नये लुक में ग्राउंड फ्लोर सहित चार मंजिल भवन का निर्माण 14 करोड़ 69 लाख 16 हजार रुपये की लागत से एएनएम स्कूल का निर्माण किया जाएगा. प्राक्कलन के अनुसार ग्राउंड फ्लोर सहित चार मंजिल एएनएम प्रशिक्षण स्कूल में छात्राओं के लिए 61 कमरा उपलब्ध होगा. इसके अलावे क्लास रूम, लैब, ऑडियो विजुअल रूम, लाइब्रेरी, मल्टीपरपज हॉल सहित प्रिंसिपल के लिए 2 थ्री बीएचके एवं स्टाफ के लिए 6 टू बीएचके आवास का भी निर्माण किया जाएगा. एक साल में यह चार मंजिल भवन बन कर तैयार हो जाएगा.14.69 करोड़ की लागत से बनेगा एएनएम संस्थान
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गत दिसंबर माह में कहा था कि सदर अस्पताल स्थित एएनएम संस्थान का 14 करोड़ 69 लाख की लागत से आगामी दो माह में शुरू कर दिया जाएगा. इसका असर धरातल पर भी दिखाई देने लगा है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने के बाद निर्माण शुरू कर दिया गया है. एएनएम स्कूल को रामपट्टी स्थित पारा मेडिकल कालेज में शिफ्ट किया गया है. अगले दो वर्षों में संस्थान बनकर तैयार हो जाएगा. विदित हो कि सदर अस्पताल परिसर में प्रस्तावित एएनएम स्कूल सह छात्रावास चार मंजिल भवन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. नये भवन के निर्माण के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाली एएनएम पूरी कुशलता से प्रशिक्षण के बाद अपने को सहज एवं सुरक्षित महसूस करेंगी. वर्तमान में जर्जर भवन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रशिक्षु एएनएम अब आधुनिक सुविधाओं से लैस से भवन में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी.
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा एएनएम स्कूल :
सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल के नए भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसके ग्राउंड फ्लोर में 10 कमरे, किचन, डायनिंग हॉल, वार्डेन रूम, टॉयलेट एवं विजिटर रूम होगा. फर्स्ट फ्लोर पर 17 रूम, स्टोर, रीडिंग रूम, रीक्रिएशन रूम, टॉयलेट एवं स्टोर होगा. दूसरे फ्लोर पर 17 रूम टॉयलेट, रीडिंग रूम, रीक्रिएशन रूम, टॉयलेट एवं स्टोर तथा थर्ड फ्लोर पर 17 रूम, रीडिंग हॉल, रिक्रिएशन रूम, टायलेट एवं स्टोर रूम होगा. नये भवन में के प्रत्येक रुम में तीन बेड होगा. भवन निर्माण सहित बाउंड्री वॉल, भवन में ड्रेनेज सिस्टम, पहुंच पथ एवं फर्नीचर की उपलब्धता मानक के अनुरूप किया जाएगा. इसके साथ ही नर्सिंग संस्थानों के छात्रावास में पर्याप्त संख्या में महिला सशक्तिकरण के तहत सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन विथ इंसिनक्रिएटर को क्रमवार लगाया जाएगा. जिससे सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल की छात्राओं के लिए नये भवन एवं मूलभूत सुविधाओं सहित पठन-पाठन कार्यों को भी सुदृढ़ किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है