मधेपुर. प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बकरीद पर्व शांतिपूर्वक एवं उल्लासपूर्ण से मनाया. इस अवसर पर विभिन्न ईदगाहों एवं मस्जिदों में बकरीद की नमाज अता कर एक दूसरे को बधाई दी. मधेपुर बाजार, पचही महीसाम मह पटिया आदि गांवों में बकरीद की नमाज अता की. वहीं, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी थी. इधर, परिवहन मंत्री शीला मंडल ने मधेपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर मुस्लिम समुदाय के लोगों को बकरीद पर्व की शुभकामना दी. वहीं, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंत्री का भव्य स्वागत किया. परिवहन मंत्री भेजा, सरैनी पुर्नवास, महीसाम आदि गांव का दौरा किया. मौके पर उनके साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है