मधुबनी . श्रावणी मेले के अवसर पर कपिलेश्वर स्थान स्थित तालाब में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. सोमवार की सुबह लोगों ने देखा कि दो बच्चे कपिलेश्वर स्थित तालाब में डूब रहे हैं. मौके पर तैनात एसडीआरएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन ने एक संभावित त्रासदी को टाल दिया. विदित हो कि जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश पर जिले के सभी प्रमुख घाटों, तालाबों और जलाशयों जैसे बलहा घाट, कपिलेश्वर स्थान, जयनगर में एसडीआरएफ व टीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है