मधुबनी. जिला अंतर्गत गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए 20 जून से 14 जुलाई तक शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया था. शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित की गई है.प्रकाशित सूची के आलोक में जिन अभ्यर्थियों को किसी तरह दावा व आपत्ति है वे 6 अगस्त तक कार्यालय अवधि में जिला समादेष्टा के कार्यालय में दावा व आपत्ति संबंधी आवेदन दे सकते हैं. इन आवेदनों के निपटारे के लिए गृह रक्षक चयन समिति के निर्देश पर दो टीमों का गठन किया गया है. जो कार्यालय अवधि में प्रतिदिन प्राप्त हो रहे आवेदन-पत्रों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेगी. दोनों टीमों को यह निर्देश दिया गया है कि वे प्राप्त सभी दावा व आपत्ति को एक रजिस्टर में विधिवत संधारित करें. जिसमें आवेदक का नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, परीक्षा की तिथि, रोल नंबर, मेधा क्रमांक, दावा व आपत्ति का संक्षिप्त विवरण एवं प्रस्तुत साक्ष्य अंकित हो. रजिस्टर में आवेदक के हस्ताक्षर भी अनिवार्य होंगे. प्राप्त सभी आवेदन-पत्रों का विवरण (कंप्यूटरीकृत) प्रतिदिन तैयार किया जाएगा. ताकि समय से आगे की कार्रवाई किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है