23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : हाई वोल्टेज तार में लगाया जाएगा उल्फा कंडक्टर

पावर कंपनी बिजली आपूर्ति को सही रखने के लिए लगातार नयी - नयी तकनीक अपना रही है.

मधुबनी. पावर कंपनी बिजली आपूर्ति को सही रखने के लिए लगातार नयी – नयी तकनीक अपना रही है. बताया जा रहा है कि अब नये तकनीक के कंडक्टर लगाया जा रहा है. इसे लगने से बिजली की समस्या में कमी आएगी. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि बिजली आपूर्ति के लिए पोल व पावर ग्रिड में कंडक्टर लगाया जाता है. पहले जो कंडक्टर लगाया जाता था, उसकी क्षमता कम रहने के कारण बिजली चमकने या तेज धूप होने पर खराब होने की संभावना अधिक रहती थी. पहले पावर कंपनी डॉग कंडक्टर का उपयोग करती थी. इसकी क्षमता कम रहने के कारण उसमें ज्यादा खराबी आने से बिजली की समस्या ज्यादा होने लगी, लेकिन अब विभाग नये तकनीक का उल्फा कंडक्टर लगा रही है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि उल्फा कंडक्टर की क्षमता बहुत ज्यादा है. कंडक्टर का खासियत है कि हल्की बिजली चमक के कारण यह ब्लास्ट नहीं करता है. साथ ही ज्यादा धूप होने या लोड ज्यादा बढ़ने के कारण भी यह ब्लास्ट नहीं करता है. पहले फेज में उल्फा कंडक्टर को 33 हजार लाइन के तार में लगाए जाने का विचार किया गया है. इसके बाद पावर ग्रिड में भी इसको लगाया जाएगा. विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुसुम ने कहा कि पहले फेज में नगर निगम कार्यालय से भच्छी तक लगे 33 हजार लाइन में उल्फा कंडक्टर को लगाया जाएगा. उसके बाद पावर ग्रिड से शहर के सभी छह फीडर में यह लगाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel