फुलपरास. मध्य विद्यालय फुलपरास में मंगलवार को सर्वाइकल कैंसर एचपीवी का वैक्सीनेशन 9 से 14 वर्ष की बालिका का करवाया गया. जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. फैयाज आलम, अस्पताल प्रबंधक राकेश कुमार, आयुष चिकित्सक एएनएम एवं स्वास्थ्य परिवार के कर्मी उपस्थित थे. प्रभारी चिकित्सक डॉ. फैयाज आलम ने बताया कि (एचपीवी) टीका सह टीका है, जो कुछ प्रकार के मानव अंकुरार्बुद (एचपीवी) से संक्रमण को रोकता है. उपलब्ध एचपीवी टीके दो, चार या नौ प्रकार के एचपीवी से रक्षा करते हैं. सभी एचपीवी टीके कम से कम एचपीवी प्रकार 16 और 18 से रक्षा करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है