खजौली. मांगती चौक स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को विद्यालय के 9 से 14 वर्ष के 33 छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीनेशन का टीका लगाया गया. सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.ज्योतिंद्र नारायण के नेतृत्व टीकाकरण किया गया. इस दौरान विद्यालय में उपस्थित छात्रा को एएनएम रूपम राज एवं नीतू कुमारी ने टीका लगाया. इस दौरान सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की चलंत चिकित्सा दलों की टीम ने बताया कि बच्ची के स्वास्थ्य की देखभाल व सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है. इस पहल से आरबीएसके की टीम विद्यालय में एचपीवी टीकाकरण एवं छात्राओं की आंख की जांच में सहयोग की. डॉ. शाहिद एकवाल, हेल्थ मैनेजर अर्चना भट्ट, यूनिसेफ के बीएमसी कालीचरण झा, आरआई नोडल विफुल कुमार, सीसीएच रानी कुमारी, बीएमई राजन प्रसाद रजत, राहुल कुमार, राहुल कुंवर, विद्यालय एचएम ललन कुमार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है