खजौली . प्रखंड क्षेत्र की चंद्रडीह पंचायत के चंद्रडीह मुसहरी टोला में शुक्रवार को सामुदायिक भवन में पशु चिकित्सालय का उद्घाटन मुखिया जयप्रकाश मंडल, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार, पशु चिकित्सक डॉ. नीतेश कुमार सिंह ने किया. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने कहा कि महादलित टोला में पशु चिकित्सालय खुल जाने से अब पशुपालक को पशु से संबंधित कोई भी बीमारी की दवा अब आसानी से उपलब्ध हो जाएगी. उन्होंने महादलित वर्गों में गाय, भैंस, बकरी पालन के लिए जागरूक किया. कहा कि आज के समय में खेती के साथ साथ दुधारू पशु पालने से किसानों की आय में दोगुनी वृद्धि होगी. मुखिया जयप्रकाश मंडल ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर गांव में पशु चिकित्सालय खोला गया है. मौके पर अजय कुमार मंडल, वार्ड सदस्य अरुण कुमार, मो. कलाम, सतन सदाय, बेचन सदाय, धनेश्वर ठाकुर, हनुमान मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है