घोघरडीहा. ब्रह्मपुरा गांव में रविवार को रास्ता की मांग कर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. खेत तक जाने वाले रास्ते को अवरुद्ध किए जाने से नाराज ग्रामीण विशेषकर महिलाओं ने घोघरडीहा-फुलपरास मुख्य सड़क को दो घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. आम लोगों को आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा. ग्रामीण महिलाओं का आरोप था कि खेतों तक जाने वाली एक मात्र कच्ची सड़क को कुछ लोगों ने बांस की जाफरी लगाकर जबरन बंद कर दिया है. जिससे सैकड़ों किसान अपने खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे. महिलाओं ने कहा कि यह समय खेती का है, वैसे ही बारिश नहीं होने के कारण किसान संकट में हैं. ऊपर से खेत तक रास्ता बंद होना बड़ी समस्या बन गया है. हंगामे की सूचना मिलते ही फुलपरास थानाध्यक्ष पवन सिंह एवं घोघरडीहा अंचलाधिकारी शशांक सौरभ मौके पर पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से वार्ता की. समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. लगभग दो घंटे के प्रयासों के बाद जाम समाप्त हुआ. यातायात सामान्य हुआ. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र रास्ते की व्यवस्था नहीं की गई, तो वह दोवारा आंदोलन को बाध्य होंगे. अंचलाधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है