मधवापुर. प्रखंड के लगभग सभी गांवों में अधिकांश चापाकल का पानी बंद होने से स्थिति दिनानुदिन विकराल होते जा रहा है. लोगों को पीने के लिए स्वच्छ जल बहुत मुश्किल से नसीब हो रहा है. इसी समस्या को लेकर प्रखंड के विशनपुर गांव के लोगों ने एसएच 75 को जाम कर दिया. ग्रामीण नलजल योजना की मरम्मत शीघ्र करने तथा पानी उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे. मौके पर बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू जामस्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता किया. शीघ्र ही नलजल की मरम्मत करने तथा पानी उपलब्ध कराने के आश्वासन पर जाम को हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है