बिस्फी. भारतीय जनता पार्टी की ओर से बिहार प्रवास पर उत्तर प्रदेश से आई बबिता तिवारी एवं अर्चना शुक्ला ने बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के सिमरी मंडल के नाहस रूपौली उत्तरी के रामनगर वार्ड तीन में शनिवार को रविदास टोला की जीविका दीदियों के साथ कमल मेहंदी कार्यक्रम में शामिल हुई. वहीं शिव चर्चा के साथ लाभार्थी के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल के ऐच्छिक कोष से बने सड़कों का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वच्छता कार्यक्रम, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री वृद्धा योजना, किसान सम्मान योजना, दिव्यांग लाभार्थी योजना, डिजिटल योजना, सभी योजनाओं के बारे में चर्चा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुभाषचंद झा ने किया. मौके पर प्रवासी विधानसभा प्रभारी राधा देवी, महामंत्री रेणू देवी, सुधीर राय, शैल देवी, रोहिणी देवी, मुन्नी देवी, पुनिता देवी उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है