झंझारपुर . बारिश नहीं होने के कारण भूगर्भ जल स्तर घट जाने से चापाकलों से पानी नहीं निकल रही है. चापाकल सूख रहा है. बारिश नहीं हुई तो अनुमंडल मुख्यालय समेत अन्य क्षेत्रों में भी पेयजल के लिए हाहाकार मच सकता है. संग्राम पंचायत एवं नगर परिषद झंझारपुर में पानी की भीषण किल्लत से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. पीने की पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. वहीं सरकार द्वारा कुछ वर्ष पूर्व में स्थापित किया गया. नल जल योजना के तहत पाइप लाइन सही तरीके से नहीं लगाने के कारण दर्जनों स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुका है. संग्राम पंचायत के मुखिया ज्योति देवी ने बताया कि पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र भेजकर टैंकर से पानी व्यवस्था करने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि पंचायत के अधिकांश वार्ड में चापाकल पानी देना बंद कर दिया है. जिससे पानी के लिए परेशानी हो रही है. अविलंब नल जल योजना के तहत स्थापित पाइप लाइन को दुरुस्त करने के लिए विभाग को कहा गया है. नगर परिषद के देवकांत मुन्ना, रंजीत कुमार, लखन महतो, दिलीप साह आदि ने कहा कि नगर परिषद द्वारा टैंकर से पानी मुहैया कराया जा रहा है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है