मधुबनी.
बीते दिनों जदयू से कांग्रेस में शामिल होने वाले पूर्व विधानपार्षद विनोद कुमार सिंह मंगलवार को कांग्रेस जिला कार्यालय पहुंचे. जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान, शाहिद हुसैन, टेकनाथ पाठक, अकिल अंजुम, मो. शाबीर, झुन्ना खान ने विनोद सिंह का मिथिला पेंटिंग से सम्मानित किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुबोध मंडल ने कहा कि इनके आने से जिला में कांग्रेस संगठन को मजबूती मिलेगी. वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि जिले में कांग्रेस को एक कद्दावर नेता मिल गया है.
जदयू में अब कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं : विनोद
पूर्व विधानपार्षद विनोद सिंह ने कहा कि बिहार में सरकार का संचालन दिल्ली के रिमोट से हो रहा है. सरकार का नेतृत्व पूर्व नौकरशाह कर रहे हैं. जदयू में अब कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं रह गया है. कांग्रेस का इतिहास इस देश में किसी से छिपा नहीं है. कांग्रेस पार्टी ने इस देश में सामाजिक एकता सभी वर्गों का सम्मान एवं सभी संप्रदाय के लोगों को साथ लेकर इस देश के विकास और मजबूती के लिए जो किया है वह इतिहास में दर्ज है. कहा कि सच यही है कि अब तक मैं जिस पार्टी से जुड़ा था वहां समाजवाद के नाम पर पाखंड था. जिस दल के साथ उनका गठबंधन था वह धर्म के नाम पर इस देश में नफरत की खेती करने वाली पार्टी है. समाजवाद और संप्रदायवाद का मेल कदापि नहीं हो सकता. मौके पर सुजीत कुमार मिश्र, विशेषनानंद मिश्र,संतोष कुमार झा, शत्रुध्न सिंह,वासुदेव झा, सत्येंद्र पासवान,राजकुमार यादव,बबीता चौरसिया,प्रमोद मंडल,तारिक अनवर,अजय प्रसाद,इंतजार अहमद,आलोक झा,मो .फैजी,वसीम अहमद ,मो. लाल,दिलराज, इस्माइल रैन, सुरेश चंद्र झा रमन,विनय कुमार झा,गुड्डू साह,असलम अंसारी सहित कई लोगों ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है