फुलपरास . भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य शिशिर मिश्रा ने खोपा स्थित अपने आवास पर सोमवार को बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय झा का पारंपरिक मिथिला रीति-रिवाज से स्वागत एवं सम्मान किया. कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री नंद कुमार महतो, जिला उपाध्यक्ष विजय राव, वरिष्ठ नेता संदीप दास, मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय झा को पाग, चादर एवं मखान से सम्मानित किया. अवसर पर क्षेत्रीय विकास, संस्कृत शिक्षा और सांस्कृतिक पुनर्जागरण को लेकर विचार-विमर्श भी किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शिशिर मिश्रा एवं उनकी टीम को धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है