फुलपरास. क्षेत्र में पिछले एक महीने से भूजल स्तर नीचे जाने के कारण चापाकल पानी देना बंद कर दिया है. जिसके कारण जल संकट उत्पन्न हो गया है. लोग पानी के लिए अधिकारियों व अपने अपने जनप्रतिनिधि को त्राहिमाम पत्र लिख रहे हैं. पेयजल संकट दूर करने के लिए रामनगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 8 के जनता ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर एक ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी अनीश कुमार को सौंपा. ज्ञापन में इन लोगों ने लिखा है कि उत्पन्न पानी की समस्या दूर करने का एक सहारा नलजल योजना था. जिससे लोगों को पानी की किल्लत लोगों के बीच हो गया है. ज्ञापन सौंपने वालों में संतोष कुमार राम, देबू यादव, कविता कुमारी, बबीता देवी, ललित कुमार यादव, शुभेद्र यादव, रमेश यादव, संजय गुप्ता, पवन देवी, आरती कुमारी आदि दर्जनों लोग शामिल हैं. अनुमंडल पदाधिकारी अनीश कुमार ने जल समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है