23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टार्टअप आइडिया फेस्टिवल युवाओं के नवाचार को देगी पहचान व प्लेटफॉर्म

उद्योग विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में गुरुवार को मधुबनी इंजीनियरिंग कॉलेज पंडौल में बिहार स्टार्टअप आईडिया फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बिहार स्टार्टअप आईडिया फेस्टिवल कार्यक्रम का हुआ आयोजन मधुबनी . उद्योग विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में गुरुवार को मधुबनी इंजीनियरिंग कॉलेज पंडौल में बिहार स्टार्टअप आईडिया फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बिहार स्टार्टअप नीति के तहत आयोजित किया गया. जिला स्तरीय इस आयोजन में मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता-सह- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. राजेश कुमार सिंह ने इस अवसर पर स्टार्टअप फेस्टिवल के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि युवाओं को नवीन सोच और उद्यमी बनने के लिए प्रेरित करना, उन्हें सरकारी योजनाओं एवं बिहार स्टार्टअप फंड से जोड़ना,बिहार को नवाचार एवं उद्यमिता के केंद्र के रूप में विकसित करना, जमीनी स्तर पर उद्यम विचारों को बढ़ावा देकर उन्हें बड़े अवसरों में परिवर्तित करना आयोजन का उद्देश्य है. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम बिहार के 38 जिलों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित की जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं, विशेषकर छात्राओं और महिलाओं को उनकी नवोन्मेषी सोच को एक प्लेटफॉर्म देना है. उद्योग विभाग द्वारा 10 लाख रुपये तक की सीड फंड सुविधा, 10 साल तक के लिए ब्याज मुक्त ऋण, तथा 3 लाख तक के एसेलरेशन सपोर्ट की सुविधा दी जाएगी. चयनित स्टार्टअप्स को इन्क्यूबेशन सेंटर से जोड़ा जाएगा. ताकि उन्हें तकनीकी, विपणन एवं वित्तीय सहायता मिल सके. मधुबनी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने छात्रों से कहा कि वे स्टार्टअप और इनोवेशन के क्षेत्र में आगे बढ़कर राज्य और देश का नाम रोशन करें. एसएसयू प्रतिनिधि दीपक कुमार, स्टार्टअप फैक्ट्री के शशांक मिश्रा, स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर कुमार हार्दिक ने छात्रों को स्टार्टअप फेस्टिवल की विस्तृत जानकारी दी. जीविका परियोजना के जिला प्रबंधक ने कहा कि जीविका से जुड़ी महिलाएं भी इस फेस्टिवल में भाग ले रही हैं.जिला उद्योग केंद्र के परियोजना प्रबंधक संजीत कुमार ने कहा कि बिहार सरकार का प्रयास है कि जिला स्तर पर छिपे प्रतिभावान युवाओं को पहचान मिले. वे अपने इनोवेटिव आईडिया को व्यावसायिक स्तर तक ले जा सकें. जिला उद्योग केंद्र के परियोजना प्रबंधक रविकांत उपाध्याय ने कहा कि कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भारी संख्या में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel