मधुबनी. रहिका प्रखंड के अकसपुरा वार्ड एक के निवासी कुंवर कांत झा के घर पर 11 हजार क्षमता का बिजली का तार गिर गया. जिससे उनका घर पूरी तरह से जल गया. मामले में पीड़ित कुंवर कांत झा ने बिजली विभाग को आवेदन दिया है. कहा कि घर के ऊपर से 11 हजार लाइन तार को हटाने के लिए कई बार विभाग को सूचना दी. बावजूद विभाग ने पहल नहीं की. इसके कारण पिछले दिन अचानक 11 हजार लाइन का तार टूट कर घर पर गिर गया. जिससे घर में रखे पटवन के लिए सेक्शन पाइप, होंडा मशीन सहित कई सामान जल गया. उन्होंने बिजली विभाग से दो लाख रुपये क्षतिपूति की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है