मधुबनी. नगर निगम की ओर से शहर से पानी निकासी के लिए कैनाल उड़ाही का काम जोर – शोर से शुरू किया गया है. मेयर अरुण राय ने कहा कि शहर के किंग्स कैनाल, राज कैनाल की सफाई के लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से 6 जेसीबी मशीन, 12 ट्रैक्टर व 25 लेबर का अनुबंध किया गया है. नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि कैनाल सफाई से निकलने वाली गंदगी को हटाने के लिए 12 ट्रैक्टर लगया गया है, जो गंदगी को हटाकर नगर निगम की ओर से चिह्नित स्थान पर रखेगा. श्री चौधरी ने कहा कि नगर निगम में काम कर रहे लेबर के अतिरिक्त केनाल सफाई के लिए लेबर को रखा गया है, ताकि कैनाल की सफाई के साथ ही नगर में भी साफ – सफाई का काम आसानी से हो सके. इतना ही नहीं कई मुहल्ले में नाला के पानी सड़क पर आ जाता है. नाला के पानी को हटाने के लिए भी डी वाटरिंग मशीन का उपयोग किया जाएगा. कहा कि राज कैनाल की सफाई तो की जा रही है, लेकिन रेलवे की ओर से मिट्टी कारण कर दिए जाने के कारण पानी निकासी में परेशानी हो रही है. जिला प्रशासन व नगर निगम निगम ने डीआरएम (रेल) को पत्र लिखा है. अगर रेल प्रशासन पानी निकासी में सहयोग नहीं करेगा तो आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत संबंधित संवेदक पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. राज कैनाल को बार बार रेलवे प्रशासन की ओर से जाम करने की शिकायत मिल रही है. मेयर अरुण राय ने कहा कि शहर में पानी की निकासी की समस्या के लिए नाला निर्माण तेजी से हो रहा है. सभी छोटे नाले को मुख्य नाला से जोड़ने के लिए भी काम किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है