खुटौना. परसाही सिरसिया गांव स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में राजद के वोटर पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बीर बहादुर राय ने की. युवा राजद के झंझारपुर इकाई के जिलाध्यक्ष रविरंजन कुमार राजा के नेतृत्व में पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम के साथ प्रदेश कार्यालय से निर्देशित टीम में भोला साह तुरहा, सुरेंद्र यादव तथा बृजमोहन मंडल को शामिल किया गया. वोटर पुनरीक्षण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूर्व विधायक उमाकांत यादव, सीताराम यादव, राम अवतार पासवान, रविरंजन कुमार राजा, मिंनटू शहजाद, वीणा देवी, राज कुमार यादव, चुलहाई कामत, बबीता कुमारी, कृष्णदेव भदैसवार, श्री प्रसाद गुरमैता, रामदुलार भारती तथा शरीफ अंसारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है