मधुबनी. भाजपा कार्यालय के सभागार में जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा की अध्यक्षता में बूथ सशक्तीकरण अभियान के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. शुरुआत वंदे मातरम् और पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. मौके पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रभारी रत्नेश कुशवाहा ने कहा कि संगठन के सभी कार्यकर्ता बूथ सशक्तिकरण में लग जाए. पार्टी के सभी कार्यक्रम को सरल एप पर लोड कर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को मन की बात सुनकर सरल एप पर डाउनलोड करें. घर घर जाकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को लाभार्थी को चिन्हित कर दिलाने का काम करना है. नव नियुक्त संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय झा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के सपनों का बिहार बनाना है तो तीन महीने के बाद बिहार विधानसभा चुनाव में फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 225 विधानसभा सीट जीतना हर कार्यकर्ता का मुख्य उद्देश्य हो. बूथ सशक्तीकरण प्रभारी देवेंद्र कुमार यादव ने कहा कि मधुबनी जिला की सभी 10 विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत होगी. जिला अध्यक्ष ने कहा कि 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सभी मंडलों में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम करना है. जिला मुख्यालय में राजद द्वारा डॉ. भीम राव आंबेडकर के अपमान करने को लेकर 23 जून को समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा. कार्यक्रम में रंजीत यादव, सरोज सिंह, मनोज कुमार मुन्ना, प्रमिला पूर्व, राधा देवी, सतीश ठाकुर, राम सकल यादव, शिव शंकर पाण्डेय, प्रशांत ठाकुर, संतोष भगत, संजय महतो, सुशील सहनी, माला तिवारी, आदित्य झा, कन्हैया साह, राजीव झा, पवन साह, पवन झा, प्रफुल्ल चन्द्र झा, विनोद प्रसाद, शेखर सुमन उपस्थिति थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है