मधुबनी . नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन देने की तिथि 13 अगस्त तक विस्तारित की गई है. यह जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय रांटी के प्राचार्य प्रमोद कुमार महतो ने कहा कि जिन अभिभावकों का सपना है कि उनके बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्यनरत हों तो उन अभिभावकों एवं छात्रों के लिए अच्छी खबर है. प्राचार्य प्रमोद कुमार महतो ने कहा कि कक्षा छह में नामांकन के लिए पूर्व से ही आखिरी तिथि 29 जुलाई निर्धारित की गई थी. अब वे सभी विद्यार्थी जो किसी कारणवश आवेदन से वंचित रह गए थे वे 13 अगस्त तक जवाहर नवोदय चयन परीक्षा 2025 में छठी कक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह फैसला जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. ताकि कोई भी प्रतिभाशाली विद्यार्थी अवसर से वंचित न रह जाए. प्राचार्य ने कहा कि जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति के बेवसाइट से ली जा सकती है. उन्होंने कहा कि पूर्व में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र 2025–26 सत्र में शामिल नहीं हो पाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है