खजौली. थाना क्षेत्र के कर्पूर पाली गांव में बीती रात नेपाल के धनुषा जिला अंतर्गत खजूरी थाना क्षेत्र नवटोली निवासी शोभित खतबे की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. शोभित खतबे ससुराल में रहता था. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने मामले में यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया. मृतक की पत्नी बबिता देवी ने पुलिस के समक्ष आवेदन दिया कि ससुराल नेपाल में है. मायका खजौली थाना के कर्पूर पाली गांव में है. पति नेपाल से ही विदेश नौकरी के लिए गये थे. लेकिन विदेशी कंपनी द्वारा उनका मेडिकल अनफिट करके नेपाल भेज दिया. मृतक शोभित खतबे ससुराल कर्पूर पाली में पत्नी बबिता देवी के साथ रहकर इलाज करा रहा था. रात्रि में अचानक तबीयत बिगड़ने पर मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है