23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : फर्जी आवासीय प्रमाणपत्र बनवाने के आरोप में युवक गिरफ्तार

बाबूबरही थाना क्षेत्र में टॉमी नामक कुत्ता का फर्जी आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने वाले आवेदक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

मधुबनी/बाबूबरही. बाबूबरही थाना क्षेत्र में टॉमी नामक कुत्ता का फर्जी आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने वाले आवेदक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आवेदित निवास प्रमाण पत्र जिसमें आवेदक के स्व-अभिप्रमाणित फोटो के स्थान पर कुत्ते की तस्वीर लगा है. आवेदक का नाम टॉमी, पिता का नाम हिल्सा व माता का नाम पेलेनिया बताया गया है. मोबाइल नंबर 6206066652 तथा ई-मेल[email protected] है. वर्तमान में निर्वाचन विभाग की ओर से संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के परिदृश्य में नियम के विरुद्ध स्वघोषणा देकर फर्जी आधार लगाकर, आवेदन करने वाले व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की जानी है. इस संबंध में अनुरोध किया गया था कि अज्ञात व्यक्ति की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन मिला, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके. एसपी ने कहा है कि इस संदर्भ में बाबूबरही थाना में कांड संख्या-357/25 मंगलवार को दर्ज किया. जिसमें धारा-338/336(3)/336(4) बीएनएस दर्ज किय्या गया. इसके बाद बाबूबरही थाना ने मोबाइल नंबर 620606865 के आधार पर पंचरुखी निवासी रमेश राम के पुत्र सुमन कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी सुमन कुमार को फर्जी प्रमाण पत्र आवेदित करने के आरोप में गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर रील देखकर इस प्रकार का कृत किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel