23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना: ओसाका वर्ल्ड एक्सपो 2025 में भारत पवेलियन केंद्र में महाबोधि वृक्ष, आगंतुकों की संख्या दस लाख से अधिक

पटना: जापान के शहर ओसाका में वर्ल्ड एक्सपो 2025 चल रहा है. इसके केंद्र बिंदु में प्रतीकात्मक रूप से महाबोधि वृक्ष लगाया है.जो भारत की प्राचीन परंपराओं, नवाचारऔर वैश्विक योगदान का जीवंत प्रतीक है.

पटना, कैलाशपति मिश्र: जापान के शहर ओसाका में वर्ल्ड एक्सपो 2025 चल रहा है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने वर्ल्ड एक्सपो में भारत पवेलियन को शाश्वत भारत की थीम सजाया है. इसके केंद्र बिंदु में प्रतीकात्मक रूप से महाबोधि वृक्ष लगाया है.जो भारत की प्राचीन परंपराओं, नवाचारऔर वैश्विक योगदान का जीवंत प्रतीक है.यह आगंतुकों के लिए भी केंद्र बिंदु बन गया है.बिहार फाउंडेशन जापान चैप्टर के अध्यक्ष आनंद विजय सिंह ने बताया की दो महीने से भी कम अंतराल में ही भारत पवेलियन में आगंतुकों की संख्या दस लाख के आंकड़े को पार कर लिया है.वर्ल्ड एक्सपो 2025 में आने वाले लोग महाबोधि वृक्ष के तरफ खींचे चले आते हैं.

शीर्ष के तीन लोकप्रिय पवेलियनों में भारत के पवेलियन

बिहार फाउंडेशन जापान के अध्यक्ष ने बताया कि भारत पवेलियन की लोकप्रियता इससे ही जाहिर होती है की ओसाका एक्सपो में करीब 150 देशों की मौजूदगी है.इसमें भारत पवेलियन शीर्ष के तीन सबसे ज़्यादा लोकप्रिय पवेलियनों में से एक है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भारत पवेलियन का केंद्रीय प्रतीक महाबोधि वृक्ष के चयन का कारण

पवेलियन के कार्यकारी निदेशक पुष्पम ने कहा कि भारत पवेलियन की स्थापत्य संरचना, कला और डिजिटल प्रस्तुतियां सभी महाबोधि वृक्ष की प्रेरणा से सजी हैं, जो आगंतुकों को भारत की आध्यात्मिक विरासत और समकालीन नवाचारों का एकीकृत अनुभव प्रदान करती है.पवेलियन का केंद्रीय प्रतीक महाबोधि वृक्ष है, जो बिहार स्थित बोधगया में महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्राप्ति का साक्षी रहा है.यह वृक्ष केवल एक ऐतिहासिक स्थल नहीं, बल्कि जागरण, शांति और सार्वभौमिक चेतना का प्रतीक है.ओसाका एक्सपो में इसका चयन भारत के मूल्यों मेंअहिंसा, ध्यान, और विश्वशांति को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने के उद्देश्य से किया गया है.भारत के कॉन्सुल जनरल श्रीचंद्रु ने कहा कि यह पवेलियन न केवल भारत की विविधताओं को प्रस्तुत करता है, बल्कि सतत विकास, वैश्विक साझेदारी और सांस्कृतिक समरसता के संदेश को भी सशक्त कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: पटना: कंपनियों द्वारा CSR मद में खर्च की जाने वाली राशि को ट्रैक करेगी सरकार, वित्त विभाग ने तैयार किया मसौदा 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel