23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर : मां-बेटे की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कांड में फरार महिला की गिरफ्तारी के लिए रेड जारी

मुजफ्फरपुर : जिले में पिछले दिनों जानकी देवी व उनके बेटे रोहित की गोली मारकर हत्या के मामले में मुख्य आरोपी अमर कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के पताही हरि में हुई जानकी देवी व उनके बेटे रोहित की गोली मारकर हत्या करने के मामले में, मुख्य आरोपी अमर कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी पताही इलाके से की गयी है. हत्या के बाद से पुलिस लगातार उसके ठिकाने पर रेड कर रही थी. लेकिन, वह गिरफ्तारी से बचने के लिए राजस्थान भाग गया था. थानेदार अस्मित कुमार को रविवार की देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि डबल मर्डर का मुख्य आरोपी पताही में आया है. सूचना के आलोक में पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपी अमर कुमार को दबोच लिया. इस कांड में दो नामजद आरोपी विनोद साह व दशरथ साह पहले ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. वहीं, हेमलता अभी फरार है. पुलिस उसका कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट ले चुकी है. फरार रहने की स्थिति में इश्तेहार लेकर कुर्की की कार्रवाई करेगी.

चेन्नई में छिपी है हेमलता

पुलिस को सूचना मिली है कि हेमलता चेन्नई में किसी रिश्तेदार के यहां छिपी है. सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि मां-बेटे की हत्या में फरार मुख्य आरोपी को पताही इलाके से दबोचा गया है. पूछताछ में उसने बताया कि कि वह हत्या के बाद हथियार को जंगल में फेंक कर भाग गया था. वहां से भगवानपुर पहुंचा. बस में बैठकर पटना जंक्शन गया. वहां से फिर राजस्थान चला गया.गिरफ्तारी के डर से वहां तीन महीने तक छिपकर रहा.पुलिस उसके पीछे पहुंची थी. लेकिन, ठिकाना बदल लिया था. रविवार की देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि वह पताही में देखा गया है. इसके बाद छापेमारी कर दबोच लिया गया. इस हत्याकांड में जेल भेजे गए तीनों आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कोर्ट में चार्जशीट दायर करके स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा की जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गोली मारकर कर दी थी हत्या

सदर थाना क्षेत्र के पताही हरि गांव में चार दिसंबर, 2024 की शाम छह बजे जानकी व उनके बेटे रोहित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जानकी की गोतनी कृष्णा देवी के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें पड़ोसी विनोद साह, अमर कुमार, हेमलता व दशरथ साह को नामजद आरोपी बनाया गया था. हत्या के पीछे की वजह यह बतायी गयी थी कि हेमलता व विनोद साह अपने घर से मादक पदार्थ व शराब की अवैध धंधा करते हैं. इस वजह से उनके घर में असामाजिक व आपराधिक लोग आते-जाते थे. इसका जानकी व रोहित विरोध करते थे. इसी के प्रतिशोध में चारों आरोपियों ने गोली मार कर दोनों की हत्या कर दी थी.

इसे भी पढ़ें : चिराग के इफ्तार पार्टी में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, BJP नेताओं की भी दिखी मौजूदगी

इसे भी पढ़ें : ‘कट्टा दिखाएंगे तो कपार में गोली मारेंगे’, बिहार पुलिस के सपोर्ट में उतरे सम्राट चौधरी

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel