24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समस्तीपुर में अधेड़ की ट्रैक्टर से कुचल कर मौत, 14 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि तो रो पड़े लोग 

समस्तीपुर : मंगलवार को एक व्यक्ति चकमेहसी थाना क्षेत्र के परणा गांव स्थित अपने रिश्तेदार के घर छठी का भोज खाने गया था. इस दौरान सड़क हुए सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई.

समस्तीपुर के पूसा  थाना क्षेत्र के दक्षिणी हरपुर पंचायत के भुस्कौल गांव में पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव पहुंचते ही लोगों में कोहराम मच गया. छठी का भोज खाने गये अधेड़ का ट्रैक्टर से कुचल कर घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. सूचना मिलने पर परिवार वाले व मृतक की 17 वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी, 14 वर्षीय पुत्र बादल कुमार एवं 12 वर्षीय पुत्र ऋतु कुमार के अलावा बूढ़े पिता रामसागर साह, माता शकुंती देवी एवं पत्नी लाजवंती देवी का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.

केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में कार्यरत था मृतक

घटना से मर्माहत मृतक के 14 वर्षीय पुत्र बादल कुमार को मुखाग्नि देते देख ग्रामीणों के भी सब्र का बांध आंखों से छलक उठा. बता दें कि रामसागर साह का मात्र एक कमाऊ 45 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित फार्म में दैनिक भोगी कर्मी के रूप में कार्यरत था. वह मंगलवार की देर संध्या साइकिल पर सवार होकर चकमेहसी थाना क्षेत्र के परणा गांव स्थित अपने रिश्तेदार के घर छठी का भोज खाने के उद्देश्य से गया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

छठी का भोज खाने गया था मृतक

वह मंगलवार की देर संध्या साइकिल पर सवार होकर चकमेहसी थाना क्षेत्र के परणा गांव स्थित अपने रिश्तेदार के घर छठी का भोज खाने के उद्देश्य से गया था. भोज खाकर लौटने के क्रम में हरपुर भुस्कौल से लोगों ने उसकी साइकिल छोड़ कर अंधेरा होने के कारण बाइक से ही घर लौटने के लिये कहा. विवि के फार्म में ड्यूटी का हवाला देते हुए साइकिल से ही घर लौटने का निर्णय ले लिया. कुछ दूर बढ़ने के बाद इसके साइकिल का चैन उतर गया. चैन ठीक करने लगा. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे टेलर-ट्रैक्टर उसे कुचलते हुए भाग निकला. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची चकमेहसी पुलिस ने शव को गिरफ्त में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजन के हवाले कर दिया. मौके पर जिपा प्रतिनिधि शिवम कुमार त्रिवेदी आदि थे.

इसे भी पढ़ें : गिफ्ट में स्कॉर्पियों दूंगी, बस मेरे पति को मार डालो, महिला ने बहन के देवर को दिया ऑफर 

इसे भी पढ़ें : बिहार के लोगों को रेलवे ने दी स्पेशल वंदे भारत की सौगात, अब लखनऊ जाना हुआ और आसान

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel