Waqf Act: बिहार के अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को वक्फ एक्ट के विरोध में एक बड़ी सभा आयोजित की गई. ये सभा उदाहाट हाई स्कूल के मैदान में हुई थी और इसमें काफी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. सभा के खत्म होने के बाद एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें मंच के सामने कुछ लोग फिलिस्तीन का झंडा लहराते नजर आ रहे हैं. फोटो सामने आते ही महलगांव थाना की पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. हालांकि यह तस्वीर कितनी सच है, इसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. बता दें कि इस सभा का आयोजन पूर्व सांसद सरफराज आलम के द्वारा किया गया था

विरोधियों की साजिश है: सरफराज आलम
इस पूरे मामले पर सरफराज आलम ने कहा कि सभा में पहले से खलल डालने की कोशिश हो रही थी. उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. साथ ही उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस मामले की पूरी जांच की जाए और जो भी दोषी हों, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. वहीं अररिया के एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि फिलहाल दो युवकों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि असली मामला क्या है और यह वायरल फोटो कितना रियल है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बीते दिनों पकिस्तान जिंदाबाद के नारे लागए गए थे
ऐसा ही एक मामला कुछ दिन पहले बिहार के लखीसराय से भी सामने आया था. वहां आरजेडी की ओर से पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया था. इस दौरान कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए थे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उस केस में कैलाश प्रसाद सिंह नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था.- श्रीति सागर