24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

500 करोड़ की लागत से मुजफ्फरपुर में बनेगा मेगा फूड पार्क, रोजगार के लिए नहीं करना होगा पलायन  

मुजफ्फरपुर : बियाडा के अधिकारियों के अनुसार कैटल फीड कंपनी की ओर से स्थापित की जा रही, यह यूनिट आधुनिक तकनीक से लैस होगी. इसमें विभिन्न प्रकार के पशुओं के लिए पौष्टिक आहार का उत्पादन किया जाएगा. इस यूनिट की स्थापना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.

मुजफ्फरपुर, ललितांशु :  खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने के तहत मोतीपुर स्थित मेगा फूड पार्क में एक और कैटल फीड की बड़ी यूनिट को मंजूरी मिल गयी है. बियाडा के प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी की बैठक में नयी कैटल फीड (पशु आहार) उत्पादन इकाइ स्थापित करने के लिए प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गयी. बियाडा के डीजीएम रवि रंजन प्रसाद ने बताया कि कैटल फीड कंपनी मेगा फूड पार्क में 500 करोड़ का निवेश करेगी. यह कंपनी उत्तर प्रदेश की है. फूड पार्क में कंपनी को यूनिट लगाने के लिए 4 एकड़ जमीन आवंटित किया गया है. इससे केवल पशुपालकों को उच्च गुणवत्ता वाला आहार स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे. बता दें कि बीते वर्ष हुए बिहार बिजनेस कनेक्ट के तहत ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट से काफी रुझान बढ़ा है. देश-विदेश से उद्योगपति, निवेशक और आर्थिक विशेषज्ञों ने फूड पार्क का भ्रमण किया था.

Ai Image
Ai image

आधुनिक तकनीक से लैस होगी कंपनी

बियाडा के अधिकारियों के अनुसार कंपनी की ओर से स्थापित की जा रही, यह यूनिट आधुनिक तकनीक से लैस होगी. इसमें विभिन्न प्रकार के पशुओं के लिए पौष्टिक आहार का उत्पादन किया जाएगा. इस यूनिट की स्थापना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. प्रत्यक्ष रोजगार के अंतर्गत उत्पादन, गुणवत्ता नियंत्रण, पैकेजिंग और लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों में कुशल और अकुशल श्रमिकों की आवश्यकता होगी. वहीं, अप्रत्यक्ष रूप से स्थानीय किसानों को अपनी फसलें (जैसे अनाज, खली आदि) बेचने के लिए एक नया बाजार मिलेगा. इसके अतिरिक्त, परिवहन, रखरखाव और अन्य सहायक व्यवसायों में भी रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पहले से छोटे बड़े डेढ़ दर्जन कैटल फीड यूनिट

मेगा फूड पार्क में कैटल फीड यूनिट की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बियाडा के डीजीएम ने बताया कि अब तक छोटे-बड़े डेढ़ दर्जन कैटल फीड की यूनिट स्थापित हो चुकी है. कुछ का काम चल रहा है. इसके साथ ही दो बड़ी कैटल फीड यूनिट से प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका है. अभी तक पड़ोसी राज्यों से पशु आहार मंगाना पड़ता था, जिससे लागत बढ़ जाती थी. ऐसे में स्थानीय स्तर पर आहार उपलब्ध होने से पशुपालन और अधिक लाभकारी बनेगा.

इसे भी पढ़ें : रेल मंत्री रहते नीतीश कुमार ने की थी IRCTC की शुरुआत, एक फैसले ने लोगों का सफर कर दिया आसान

इसे भी पढ़ें : Bihar Politics : शिवदीप लांडे के बाद एक और IPS ने बिहार की राजनीति में मारी एंट्री, थामा इस पार्टी का हाथ

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel